दोस्तो, स्मार्टफोन बनानेवाली Redmi कंपनी हमेशा भारत में एग्रेसिव रही है, इस Redmi कंपनी के साथ कंपटीशन में टिकना काफी ज्यादा चैलेंज बाकी कंपनी को लग रहा है। इस Redmi कंपनी का मार्केट तोड़ना भी बहुत ही मुश्किल है। अभी इस Redmi Brand ने ऐसा नया फोन लॉन्च किया है, जो बाकी ब्रैंड का मार्केट Disrupt करनेवाला है।
तो चलिए देखते हैं Redmi ने कोनसा फोन भारत में लॉन्च किया है।
तो दोस्तो, Redmi Brand ने दो नए फ़ोन लॉन्च किए हैं।
1) Redmi Note 11
2) Redmi Note 11S
Redmi Note 11 Specifications
दोनों फोन में कुछ फीचर्स, सेम टू सेम दिए गए हैं, जैसे कि, Display. 6.43' का FHD+ एमोलेड, 90Hz रिफ्रेश रेट, 120Hz टच सैंपलिंग रेट दिया है । Corning Gorilla Glass 3 का Protection डिस्प्ले के लिए दिया गया है ।
5000mAh की Massive Battery और उसे चार्ज करने के लिए 33W का फास्ट चार्जर भी बॉक्स में दिया गया है।
साइड में पावर ऑन ऑफ स्विच के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। बॉटम साइड में 3.5mm ऑडियो जैक और Type C का पोर्ट चार्जिंग के लिए दिया गया है।
लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम और UI इस दोनों फोन में दिया गया है, Android 11 और वह आधारित है MIUI 13 UI के बेस पर।
कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, 3.5mm ऑडियो जैक, Type C पोर्ट, Bluetooth 5.0 मिलता है।
दोस्तो अभी जो फीचर्स हमने देखे हैं, वह दोनो फोन में सेम टू सेम मिलते हैं।
अभी हम बात करनेवाले है अलग फिचर्स के बारे में
कोई भी फोन का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण फिचर्स देखा जाए तो वह है परफॉर्मेंस, मतलब प्रोसेसर।
तो Redmi Note 11 में Qualcomm Snapdragon 680 का प्रोसेसर दिया है, जो की 6nm का प्रोसेसर है और GPU Adreno 610 का दिया गया है।
और दोस्तो Redmi Note 11S में Mediatek Helio G96 का प्रोसेसर दिया है, जो की 12nm का प्रोसेसर है और GPU MALI G57 का इस्तेमाल किया गया है।
अपग्रेडेड कूलिंग सिस्टम फोन में दिया गया है, जो फोन का Temprature मेंटेन करने में हेल्प करता है।
चलिए अब जानते है रैम और स्टोरेज के बारे में,
Redmi Note 11 यह फोन दो रैम वरेंट के साथ आता है 4GB और 6GB, और रैम LPDDR4X टाईप में मिलता है और Redmi Note 11S यह फोन 6GB और 8GB रैम के साथ आता है,और रैम LPDDR4X टाईप में मिलता है।
अब स्टोरेज की बात करते है, तो Redmi Note 11 और Redmi Note 11S फोन 64GB और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, स्टोरेज टाइप UFS 2.2 मिलता है।
अब बात करते है कैमरा के बारे में
तो Redmi Note 11 में क्वाड कैमरा का सेट अप रियर साइड में मिलता है। प्राइमरी कैमरा 50MP का है, अल्ट्रा वाईड के लिए 8MP का कैमरा मिलता है, 2MP का मैक्रो, और 2MP का डेप्थ कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फ्रंट साइड में 13MP का कैमरा दिया गया है।
यह बात हो गई है Redmi Note 11 की, अब हमे यह देखना है कि, Redmi Note 11S में कौनसा कैमरा दिया है, तो इस फोन में क्वाड कैमरा का सेट अप रियर साइड में दिया गया है।
प्राइमरी कैमरा 108MP का है और उसके लिए सैमसंग GM2 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। अल्ट्रा वाईड के लिए 8MP का कैमरा का इस्तेमाल किया गया है, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा इस फोन में दिया गया है। दोस्तो इस दोनों फोन की क़ीमत कितनी है चलिए देखते हैं,
तो Redmi Note 11 यह फोन तीन वरैंट के साथ आता है,
Redmi Note 11 Price
4GB+64GB कीमत हैं Rs. 13499/-
6GB+64GB कीमत है Rs. 14499/-
6GB1128GB कीमत है Rs. 15999/-
ऑफर्स की बात करते ही तो Rs. 1000/- का डिस्काउंट मिलता है पर वह सिर्फ कुछ कार्ड पर ही मिलेगा।
अब देखते हैं Redmi Note 11S की कीमत कितनी है।
Redmi Note 11S Price
6GB+64GB की कीमत है Rs. 16499/-
6GB+128GB की कीमत है Rs. 17499/-
8GB+128GB की कीमत है Rs. 18499/-
इस फोन पर भी Rs. 1000/- का डिस्काउंट ऑफर मिलता है, पर यह डिस्कउंट कुछ कार्ड पर ही दिया गया है।
Tag
Redmi Note 11 features and price | Redmi Note 11 Features
Xiaomi Redmi Note 11S | Redmi Note 11S Review | Redmi Note 11 Pro | Redmi Note 11 Specifications | Redmi Note 11 Price | Redmi Note 11 Sale in India | Redmi Note 11 Sale Date in India | Redmi Note 11 Specs | Redmi Note 11S Price in India | Redmi Note 11S Features and Price
Redmi Note 11S Features and Price in India | Redmi Note 11 Specifications and Price in India
Hashtag : #RedmiNote11S #RedmiNote11
Comments
Post a Comment